नयी दिल्ली : मोबाइल कनेक्शन के पते के सत्यापन की प्रस्तावित ऑनलाइन प्रणाली में आधार को मान्यता से जुड़े पहलुओं पर सभी संबद्ध पक्षों से सरकार बात कर रही है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि आधार के लिए दी गयी सूचना हो सकता है प्रामाणिक न हो, पर इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव आरएस शर्मा ने कहा कि मसले का हल निकल आयेगा. पीएम ने निर्देश दिया है.
शर्मा ने यहां कहा, हम इस मासले के समाधान में लगे हैं. मुझे भरोसा है कि हम इसे निपटा लेंगे. प्रधानमंत्री ने हमें निर्देश दिया है कि मोबाइल सिम को विशिष्ट पहचान पत्र से जोडा जाए और इसके पीछे विचार यह है कि मोबाइल प्रमाणीकरण और सूचना इकट्ठा करने और कारोबार का बडा जरिया बने. उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग सभी संबद्ध पक्षों के साथ बातचीत कर रहा है और इस संबंध में दो बैठकें हो चुकी हैं. शर्मा ने कहा दूरसंचार सचिव विचार-विमर्श कर रहे हैं और हमने इसे आगे बढाने के लिए दो ऐसी बैठकों में भागीदारी की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.