मुंबई : आम जनता के लिए नरेंद्र मोदी सरकार राहत की खबर दे सकती है. इक्नोमिक्स टाइम्स में छपी खबर के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमत में करीब 2.50 रुपये की कमी की जा सकती है.
बताया जा रहा है कि ऐसा झारखंड और जम्मू कश्मीर में चुनाव के मद्देनजर किया जा सकता है. अगस्त से यह छठी बार है जब पेट्रोल के दाम कम होंगे वहीं डीजल के डीरेगुलेट किए जाने के बाद पहली बार इसके मूल्य में कमी आएगी.
अक्टूबर 18 को हुई कैबिनेट की बैठक में डीजल के दाम में 3 . 37 रुपये की कमी करते हुए इसे डीरेगुलेट करने का निर्णय लिया गया था. वहीं पेट्रोल को यूपीए सरकार ने ही डीरेगुलेट कर दिया था.
पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी की घोषणा कुछ दिनों में की जा सकती है. बताया जा रहा कि ऐसा अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आ रही लगातार कमी की वजह से किया जा रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले गोल्डमैन सैक्स भी कह चुका है कि अप्रैल, 2015 तक ब्रेट क्रूड 80 डॉलर और अमेरिकी क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल तक उतर सकता है. इस दौरान दुनिया भर में कच्चे तेल का उत्पादन तथा अतिरिक्त आपूर्ति चरम पर होगी.
जनवरी-मार्च, 2015 में इनके क्रमश:100 डालर और 90 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहने की बात कही गयी थी. यदि ऐसा हुआ, तो डीजल और पेट्रोल के दाम और कम होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.