शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मजबूत
मुंबई : एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से ब्लू-चिप कंपनियों के शेयरों की खरीद बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 48 अंक मजबूत हो गया. इसके अलावा कारोबारियों द्वारा माह के अंत में डेरिवेटिव सौदों के निपटान से भी शेयर बाजार […]
मुंबई : एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से ब्लू-चिप कंपनियों के शेयरों की खरीद बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 48 अंक मजबूत हो गया.
इसके अलावा कारोबारियों द्वारा माह के अंत में डेरिवेटिव सौदों के निपटान से भी शेयर बाजार में तेजी दिखी. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 आज के शुरुआती कारोबार में 48.27 अंक अथवा 0.17 फीसद बढकर 27,146.44 अंक पर पहुंच गया.
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 12.10 अंक अथवा 0.14 फीसद बढकर 8,102.55 अंक पर पहुंच गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निर्माण क्षेत्र में एफडीआई नियमों को आसान बनाए जाने के सरकार के निर्णय और एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख के बीच चुनिंदा शेयरों की खरीद बढाये जाने से सूचकांक में तेजी आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.