सेंसेक्स नये रिकार्ड स्तर पर

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 248 अंक उछलकर 27,346.33 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. सरकार द्वारा निर्माण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों को उदार किए जाने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को रिकार्ड निचले स्तर पर बनाये रखने की योजना से यहां बाजार धारणा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 5:47 PM

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 248 अंक उछलकर 27,346.33 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. सरकार द्वारा निर्माण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों को उदार किए जाने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को रिकार्ड निचले स्तर पर बनाये रखने की योजना से यहां बाजार धारणा को बल मिल.

सेंसेक्स जहां कारोबार के दौरान के रिकार्ड स्तर तथा बंद रिकार्ड स्तर दोंनों को पार कर गया, जो उसने आठ सितंबर को हासिल किया था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने दिन में कारोबार के रिकार्ड स्तर 8,181.55 अंक को छुआ और अंत में यह 8,169.20 अंक पर बंद हुआ. यह निफ्टी के 8,173.90 अंक के रिकार्ड बंद स्तर से कुछ ही कम है.जिन प्रमुख कंपनियों ने सेंसेक्स की बढत में योगदान दिया उनमें रिलायंस इंडस्टरीज, इन्फोसिस, एलएंडटी, मारति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, एचडीएफसी, गेल, डॉ रेड्डीज लैब, आईटीसी, एनटीपीसी व टीसीएस शामिल हैं.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांे वाला सेंसेक्स सकारात्मक रख के साथ खुलने के बाद दिन में कारोबार के रिकार्ड उच्चस्तर 27,390.60 अंक पर पहुंचा. इससे पहले सेंसेक्स ने आठ सितंबर को 27,354.99 अंक का रिकार्ड स्तर छुआ था. समाप्ति पर सेंसेक्स 248.16 अंक या 0.92 प्रतिशत उछलकर नए रिकार्ड स्तर 27,346.33 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले आठ सितंबर को सेंसेक्स 27,319.85 अंक के रिकार्ड पर बंद हुआ था.
वहीं निफ्टी 78.75 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढत के साथ 8,169.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 8,181.55 अंक के रिकार्ड स्तर को भी छुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version