मुझे समलैंगिक बनाना ईश्‍वर का सबसे बडा तोहफा: कुक

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अपने एक लेख में समलैंगिक होने की बात को स्‍वीकारा है. कुक ने सर्वजानिक तौर पर गुरुवार को अपने को एक मैग्जिन ब्‍लूमबर्ग बिजनेस वीक टुडे में लिखे अपने लेख में बताया ‘मैंने कभी इसे नहीं छुपाया है लेकिन अबतक मैंने सर्वजानिक तौर पर इसे स्‍वीकार भी नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 10:41 AM

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अपने एक लेख में समलैंगिक होने की बात को स्‍वीकारा है. कुक ने सर्वजानिक तौर पर गुरुवार को अपने को एक मैग्जिन ब्‍लूमबर्ग बिजनेस वीक टुडे में लिखे अपने लेख में बताया ‘मैंने कभी इसे नहीं छुपाया है लेकिन अबतक मैंने सर्वजानिक तौर पर इसे स्‍वीकार भी नहीं किया है. मैं साफ तौर पर कह देना चाहता हूं कि मैं समलैंगिक हूं. और इस पर मुझे गर्व है. यह ईश्‍वर का सबसे बडा तोहफा है जो उन्‍होंने मुझे बख्‍शा है.’

53 वर्षीय टिम कुक ने बताया कि’ इस बात को स्‍वीकार करने का फैसला मेरे लिए बहुत कठिन था. मेरे लिए मेरी निजता बहुत अहम है. लेकिन मैं मानता हूं कि मैं कोई एक्टिविस्‍ट नहीं हूं, यह भी जानता हूं कि दूसरों के बलिदान से मुझे कितना फायदा हुआ है. इसलिए अगर यह सुनकर कि ‘एप्‍पल का सीईओ गे है’ लोगों को ढाढस मिलता है या उन्‍हें अपने अस्तित्‍व और अकेलेपन को बचाने में मदद मिलती है तो, मेंरी निजता इसके आगे कुछ नहीं हैं.’

दुनिया की सबसे बडी स्‍मार्टफोन कंपनियों में गिनी जाने वाली अमेरिकी कंपनी के सीईओ का सार्वजानिक तौर पर ऐसा बयान लोगों को चौंका देने वाला हो सकता है. टिम ने आगे अपने लेख में लिखा कि ‘समलैंगिक होने से मुझे अल्‍पसंख्‍यक होने के क्‍या मायने हैं इसे समझने में मदद मिली. मैं अच्‍छे से समझा सकता हूं कि अल्‍पसंख्‍यकों को किन मनोस्थिति से गुजरना पडता है. इससे मुझमें इनके प्रति सहानुभूति को और बढा देता है.’ उन्‍होंने बताया कि कंपनी के बहुत सारे कर्मचारी को मेरे समलैंगिक होने के बारे में पता है. उन्‍हें इस बात से कोई फर्क नहीं पडता ही है.

टिम कुक ने पिछले साल वाल स्‍ट्रीट जर्नल में लिखे अपने एक संपादकीय में भी समाजिक एकता की बात कहकर सरकार से एंप्‍लायमेंट एक्‍ट नॉनडिस्‍क्र‍िमिनेसन एक्‍ट लागू करने की भी अपील की थी. कुक ने बताया कि उनकी कंपनी एप्पल शुरु से ही समाजिक एकता और समरसता की हिमायती रही है. उन्‍होंने यकीन दिलाया कि एप्‍पल का हर सीईओ चाहे वह किसी भी रंग, जाति, धर्म या सेक्‍सूअल ओरियंटेसन का हो, वह समाजिक समानता को सर्वोपरि रखेगा.

टिम कुक ने साल 2011 में स्‍टीव जॉब्‍स के निधन के बाद एप्‍पल की जिम्‍मेदार संभाली थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version