गूगल का एंड्रायड फोन बनाने वाले एंडी रुबीन हुए गूगल से अलग

गूगल को मोबाइल फोनों और टैबलेट की दुनिया में प्रवेश कराने वाले कंपनी के पूर्व एग्जिक्‍यूटिव एंडी रुबीन अब गूगल के साथ काम नहीं करेंगे. रुबीन कंपनी के नॉसेंट रोबोटिक्‍स ग्रुप के हेड थे. गूगल ने वाल स्‍ट्रीट जर्नल को दिए एक जवाब में बताया कि रुबीन अब टेकनोलॉजी हार्डवेयर प्रोडक्‍ट की सपोर्ट सर्विस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 1:58 PM

गूगल को मोबाइल फोनों और टैबलेट की दुनिया में प्रवेश कराने वाले कंपनी के पूर्व एग्जिक्‍यूटिव एंडी रुबीन अब गूगल के साथ काम नहीं करेंगे. रुबीन कंपनी के नॉसेंट रोबोटिक्‍स ग्रुप के हेड थे.

गूगल ने वाल स्‍ट्रीट जर्नल को दिए एक जवाब में बताया कि रुबीन अब टेकनोलॉजी हार्डवेयर प्रोडक्‍ट की सपोर्ट सर्विस के लिए काम करेंगे.गूगल के चीफ एग्जिक्‍यूटिव लैरी पेज ने रुबीन को उनके इस कदम के लिए बधाई देते हुए कहा कि ‘रुबीन ने एंड्रायड की सफलता के लिए जो असाधारण काम किया है, वह सराहनीय है. मैं उन्‍हें आगे के लिए ऑल द बेस्‍ट कहता हूं.’

गूगल ने बताया कि जेम्‍स कॉफ्नर गूगल के रिसर्च साइंटिस्‍ट और रोबोटिक्‍स ग्रुप के सदस्‍य रुबीन की जगह लेंगे. .बता दें कि पिछले साल गूगल ब्राउजर और एप्लिकेसन चीफ सुंदर पिचाई रुबीन की जगह एंड्रायड डिवजन के हेड चुने गये थे, इसके साथ उन्‍हें कंपनी के मोबाइल सॉफ्टवेयर, एप्लिकेसन और क्रोम ब्राउजर का हेड बनाया गया था.

रुबीन ने एंड्रायड को फ्री ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर प्‍लेटफार्म के रूप में खडा किया है जिसका इस्‍तेमाल अभी दुनिया की बडी मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां सैमसंग और एचटीसी कर रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version