सहारा प्रमुख ने तिहाड में विशेष सुविधाओं के नाम पर लाखों खर्च किये
नयी दिल्ली : तिहाड़ जेल में सहारा समूह के मालिक सुब्रत राय सहारा ने विशेष सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपये का खर्च कर दिया है. सहारा कंपनी ने तिहाड जेल में वातानुकूलित कमरे सहित अन्य सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए 31 लाख रुपये का भुगतान किया है. सहारा ने विदेशों में अपने लग्जरी होटलों […]
नयी दिल्ली : तिहाड़ जेल में सहारा समूह के मालिक सुब्रत राय सहारा ने विशेष सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपये का खर्च कर दिया है. सहारा कंपनी ने तिहाड जेल में वातानुकूलित कमरे सहित अन्य सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए 31 लाख रुपये का भुगतान किया है.
सहारा ने विदेशों में अपने लग्जरी होटलों को बेचने के लिए बातचीत हेतु 57 दिन तक इन सुविधाओं का इस्तेमाल किया जिसमें वातानुकूलित कक्ष, फोन, इंटरनेट व वीडियो कान्फ्रेंसिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं. उच्चतम न्यायालय ने राय को जेल के सम्मेलन कक्ष के इस्तेमाल की अनुमति दी थी ताकि वह विदेशों में समूह की सम्पत्तियों को बेच कर अपनी जमानत के लिए 10000 करोड़ रुपये जुटा सकें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.