मुंबई : मुंबई महानगर में सीएनजी, पीएनजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. महानगर गैस लिमिटेड कंपनी ने सीएनजी के दाम आज मध्यरात्रि से 4.50 रुपये बढ़ाकर 43.45 रुपये किलो, जबकि घरेलू उपयोग की पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) के दाम 2.49 रुपये बढ़ाकर 26.58 रुपये प्रति घनमीटर कर दिये.
इस महीने के शुरु में केंद्र सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम 4.20 डालर से बढ़ाकर 5.61 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) कर दिये थे. घरेलू गैस के दाम में 33 प्रतिशत की यह वृद्धि एक नवंबर से लागू होगी. महानगर गैस लिमिटेड ने यहां जारी वक्तव्य में कहा, इस वृद्धि के बाद कंपनी गैस लागत तथा अन्य लागत वृद्धि को आंशिक तौर पर उपभोक्ताओं पर डालने को बाध्य है और इसके लिये मुंबई में संपीडित प्राकृतिक गैस का दाम 4.50 रुपये किलो और घरेलू पीएनजी का दाम 2.49 रुपये प्रति घनमीटर बढाया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.