वोडाफोन ने डेटा दरें घटाईं
नयी दिल्ली : वोडाफोन इंडिया ने एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए तीन सर्किलों में डेटा दरों में 80 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है. नई सस्ती दरें राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएंगी. वोडाफोन ने कर्नाटक, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ सर्किलों में डेटा दरें 10 पैसे प्रति 10केबी से […]
नयी दिल्ली : वोडाफोन इंडिया ने एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए तीन सर्किलों में डेटा दरों में 80 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है. नई सस्ती दरें राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएंगी.
वोडाफोन ने कर्नाटक, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ सर्किलों में डेटा दरें 10 पैसे प्रति 10केबी से घटाकर 2 पैसा प्रति 10 केबी कर दी हैं. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दरों में कटौती से ग्राहकों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल काफी सस्ता हो जाएगा, जो अभी तक मोबाइल इंटरनेट का सीमित इस्तेमाल करते हैं. कंपनी ने कहा है कि नई दरें 2जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले सभी प्रीपेड और पोस्ट पेड ग्राहकों के लिए होंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.