सेंसेक्स 103 अंक लुढ़का

मुंबई : एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार में दो दिन की तेजी का दौर आज पलट गया तथा सेंसेक्स आज करीब 103 अंक के नुकसान से 19,223.28 अंक पर बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रोत्साहन पैकेज को जारी रखने के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

मुंबई : एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार में दो दिन की तेजी का दौर आज पलट गया तथा सेंसेक्स आज करीब 103 अंक के नुकसान से 19,223.28 अंक पर बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रोत्साहन पैकेज को जारी रखने के बारे में होने वाली बैठक से पहले कमजोर वैश्विक रख से सेंसेक्स में गिरावट आई.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 19,329.17 अंक पर स्थिर खुलने के बाद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में एक समय 19,191.37 अंक तक गिर गया था. उससे कुछ सुधरते हुए अंत में हालांकि यह कल की तुलना में 102.59 अंक या 0.53 प्रतिशत के नुकसान से 19,223.28 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 36.45 अंक या 0.62 प्रतिशत के नुकसान से 5,813.60 अंक पर आ गया. एक समय यह 5,863.40 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. एमसीएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 44.81 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 11,413.03 अंक पर आ गया.

वैश्विक बाजार फेडरल रिजर्व के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में यहां निवेशकों ने सतर्कता का रख अपनाते हुए मुनाफा काटा. सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट एनटीपीसी के शेयर में आई. आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी गिरावट के रख के साथ बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version