16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिकार्ड ऊंचाई से फिसला सेंसेक्‍स, निफ्टी नये शीर्ष स्तर 8,324 पर

मुंबई : बाजार में लगातार चार दिन की तेजी के बाद आज बडी कंपनियां के शेयरों में मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अपने नए रिकार्ड स्तर 27,969.82 अंक को छूने के बाद अंत में पांच अंक के नुकसान के साथ 27,860.38 अंक पर बंद हुआ. लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान […]

मुंबई : बाजार में लगातार चार दिन की तेजी के बाद आज बडी कंपनियां के शेयरों में मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अपने नए रिकार्ड स्तर 27,969.82 अंक को छूने के बाद अंत में पांच अंक के नुकसान के साथ 27,860.38 अंक पर बंद हुआ. लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान नयी उंचाई कायम की.
वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 1.95 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढत के साथ 8,324.15 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने भी अपना नया रिकार्ड स्तर 8,350.60 अंक छुआ. बाजार में आज कारोबार की धारणा सुस्त थी क्‍योंकि आने वाली छुट्टियों की वजह से भागीदार ज्यादा रुचि नहीं ले रहे थे.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद अपने नए रिकार्ड स्तर 27,969.82 पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में बडी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से अंत में सेंसेक्स 5.45 अंक या 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 27,860.38 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह 27,785.40 अंक के निचले स्तर तक चला गया था.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में गेल, कोल इंडिया, आईटीसी, एनटीपीसी, ओएनजीसी व भेल सहित 18 में गिरावट आयी. 12 शेयरों में लाभ रहा. रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष खुदरा वितरण जयंत मांगलिक ने कहा, एक बेहतर सप्ताह के बाद बाजार सीमित दायरे में मजबूत हुआ. राजकोषीय घाटे के पूरे साल के लक्ष्य के 83 प्रतिशत पर पहुंचने से धारणा नकारात्मक थी.
इसके अलावा बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर भी सितंबर में घटकर 1.9 प्रतिशत पर आ गयी है. कल मुहर्रम पर शेयर बाजार बंद रहेगा. गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को भी बाजार में अवकाश रहेगा. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को बाजार में 1,754.73 करोड रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा. चीन, सिंगापुर व ताइवान के बाजार 0.34 से 0.51 प्रतिशत लाभ में रहे. वहीं हांगकांग और दक्षिण कोरिया में 0.34 से 0.58 प्रतिशत की गिरावट आयी. जापान के शेयर बाजार में आज अवकाश था. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे.
सेंसेक्स की कंपनियों में गेल इंडिया के शेयर में 5.70 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.67 प्रतिशत, कोल इंडिया में 2.45 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प में 1.66 प्रतिशत, मारुति सुजुकी में 1.58 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.43 प्रतिशत, बजाज आटो में 1.34 प्रतिशत व भेल में 1.85 प्रतिशत की गिरावट आयी. वहीं दूसरी ओर सेसा स्टरलाइट का शेयर 2.17 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.34 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.04 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.02 प्रतिशत और इन्फोसिस 0.82 प्रतिशत लाभ में रहा.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में आज खुलने के कुछ ही समय बाद लगभग 10 बजे के आसपास 54 अंक की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 20 अंक की गिरावट दर्ज की गयी. बीएसइ में जहां 0.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी, वहीं निफ्टी में 0.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.
सुबह दस बजे के आसपास सेंसेक्स 27842 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 8310 अंक पर कारोबार कर रहा था. बाजार के शुरुआती सत्र में आज डॉक्टर रेड्डी, जिंदल स्टील, जी लिमिटेड, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस आज टॉप गेनर बन कर उभरे. जबकि गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटो कॉर्प, डीएलएफ, बजाज ऑटो आज टॉप लूजर बन कर उभरे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें