24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइलेज ज्‍यादा कीमत कम, मारुति ने उतारी नयी आल्‍टो K10

नयी दिल्‍ली : देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी छोटी कार आल्टो के-10 का नया संस्करण आज लांच कर दिया है. आटोमेटेड गियर शिफ्ट की सुविधा वाली इस कार की दिल्ली शोरुम में कीमत 3.82 लाख रुपये है. छोटी कार के बाजार में कारोबार की वृद्धि दर बढाने के […]

नयी दिल्‍ली : देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी छोटी कार आल्टो के-10 का नया संस्करण आज लांच कर दिया है. आटोमेटेड गियर शिफ्ट की सुविधा वाली इस कार की दिल्ली शोरुम में कीमत 3.82 लाख रुपये है. छोटी कार के बाजार में कारोबार की वृद्धि दर बढाने के उद्देश्य से कंपनी ने इस माडल में माइलेज 15 प्रतिशत तक सुधारा है.

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ केनिची आयुकावा ने यहां संवाददाताओं को बताया, कुछ ही सप्ताह के भीतर मारुति सुजुकी की यह (आल्टो के-10) तीसरी कार है. हमारे आपूर्तिकर्ताओं व इंजीनियरों ने माइलेज में काफी सुधार किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी 14 साल पहले पेश की गयी आल्टो की 26 लाख कारें बेच चुकी है.

आयुकावा ने कहा कि मारुति नयी कार को बडी संख्या में लोगों के बीच पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. भावी प्रौद्योगिकी वाली यह कार पैसा वसूल के सिद्धांत वाले ग्राहकों की जरुरतें पूरी करेगी. उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी और इसकी मूल कंपनी सुजुकी मोटर के इंजीनियरों ने मिलकर 200 करोड रुपये की लागत से इसे विकसित किया है.

नयी आल्टो के-10 के मैनुअल पेट्रोल संस्करण की कीमत 3.06 लाख रुपये और 3.56 लाख रुपये के बीच है, जबकि सीएनजी संस्करण की कीमत 3.82 लाख रुपये है. वहीं पेट्रोल इंजन वाले आटो गियर शिफ्ट संस्करण की कीमत 3.80 लाख रुपये है.कंपनी की ओर से बताया गया है कि नयी आल्‍टो के10 की माइलेज 24 KMPL से ज्‍यादा है. और यह कम इंधन खपत वाली कारों में सबसे बेहतरीन साबित होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें