16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस माह हीरो मोटोकार्प और बजाज ऑटो की बिक्री घटी

नयी दिल्‍ली : देश की सबसे बडी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प (एचएमसीएल) ने अक्तूबर में कुल 5,75,056 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की इसी महीने में हुई बिक्री से 8.75 प्रतिशत कम है. वहीं बजाज आटो की बिक्री अक्तूबर में तीन प्रतिशत घटी है. बजाज आटो ने अक्तूबर 2014 के दौरान कुल […]

नयी दिल्‍ली : देश की सबसे बडी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प (एचएमसीएल) ने अक्तूबर में कुल 5,75,056 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की इसी महीने में हुई बिक्री से 8.75 प्रतिशत कम है. वहीं बजाज आटो की बिक्री अक्तूबर में तीन प्रतिशत घटी है. बजाज आटो ने अक्तूबर 2014 के दौरान कुल 3,36,923 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो पिछले साल के इसी महीने से 3.27 प्रतिशत कम है. दोनों कंपनियों ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.

हीरो की ओर से जानकारी दी गयी कि पिछले साल इसी माह में कंपनी ने कुल 6,25,420 दोपहिया वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा, 25 सितंबर से शुरु होकर 31 अक्तूबर अंत तक चलने वाले त्योहारी मौसम में इस साल कंपनी ने 10 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचे हैं. इसमें कहा गया है कि कंपनी के नये मॉडल ZMR, Splender i-smart, splender pro classic और पैशन के कारण कंपनी की बिक्री में बढोतरी हुयी.

कंपनी ने अक्तूबर में राजस्थान में नीमराणा संयंत्र का उद्घाटन किया. कंपनी ने कोलंबिया और बांग्लादेश में अपने नये विनिर्माण संयंत्रों की स्थापना में 5,000 करोड रुपये के निवेश की योजना बनायी है. कंपनी ने कहा है कि गुजरात और आन्ध्र प्रदेश में भी नये विनिर्माण संयंत्र तैयार हो रहे हैं. जबकि हीरो ग्लोबल सेंटर फार रिसर्च एवं डिजाइन केंद्र राजस्थान के कुकास में बनाया जा रहा है.

बजाज आटो लिमिटेड (बीएएल) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले साल अक्तूबर में कंपनी ने कुल 3,48,323 मोटरसाइकिलें बेची थीं. अक्तूबर माह में कंपनी का निर्यात 14.87 प्रतिशत बढकर 1,58,547 वाहन पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी माह में 1,38,022 वाहन रहा था.

आलोच्य माह के दौरान व्यावसायिक वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 32.68 प्रतिशत बढकर 49,094 वाहन हो गयी, जो पिछले साल इसी माह में 37,000 वाहन थी. अक्तूबर में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 0.18 प्रतिशत बढकर 3,86,017 वाहन पर पहुंच गयी, जो पिछले साल के इसी माह में 3,85,323 वाहन थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें