सोना-चांदी में फिर से गिरावट, कमजोर घरेलू मांग का असर

नयी दिल्ली : विदेशों में कमजोरी के रुख तथा घरेलू आभूषण तथा फुटकर विक्रेताओं की मांग कमजोर पडने से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 200 रुपये गिरकर 26,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. बाजार सूत्रों ने कहा कि रिकार्ड तोड उंचाई पर पहुंचे घरेलू शेयर बाजार की ओर निवेशकों का ध्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2014 4:41 PM

नयी दिल्ली : विदेशों में कमजोरी के रुख तथा घरेलू आभूषण तथा फुटकर विक्रेताओं की मांग कमजोर पडने से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 200 रुपये गिरकर 26,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. बाजार सूत्रों ने कहा कि रिकार्ड तोड उंचाई पर पहुंचे घरेलू शेयर बाजार की ओर निवेशकों का ध्यान आकृष्ट होने से भी सर्राफा बाजार में गिरावट रही.

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 36,050 रुपये प्रति किलो रह गयी. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपने बांड खरीद कार्यक्रम को समाप्त करने के फैसले को सर्राफा बाजार के लिये अनुकूल माना जा रहा है. इसके बाद वैश्विक बाजार में सोने का भाव चार वर्ष के निम्न स्तर पर आ गया.

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख तथा आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से मुख्यत: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट आयी. घरेलू बाजार का रुख निर्धारित करने वाले बाजार सिंगापुर बाजार में सोने का भाव एक प्रतिशत घटकर 1,161.75 डॉलर प्रति औंस और चांदी 2.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.77 डॉलर प्रति औंस रह गयी जो फरवरी 2010 के बाद की सबसे कम कीमत है.

घरेलू मोर्चे पर दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 200-200 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,350 और 26,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये. गिन्नी भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 23,700 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई.

इसी प्रकार से चांदी तैयार 200 रुपये घटकर 36,050 रुपये किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 460 रुपये की गिरावट के साथ 35,340 रुपये प्रति किलो रह गयी. चांदी का सिक्का 1,000 रुपये औंधे मुंह गिरकर लिवाल 60,000 रुपये और बिकवाल 61,000 रुपये प्रति सैकडा बोला गया.

Next Article

Exit mobile version