निवेशक सम्‍मेलन वाइब्रेंट गुजरात-2015 में भाग लेगा अमेरिका

अहमदाबाद : अगले साल गुजरात में होने वाले निवेशक सम्‍मेलन ‘वाइब्रेंट गुजरात’ में अमेरिका भी शामिल होगा. गुजरात सरकार की ओर से यह जानकारी दी गयी. गुजरात सरकार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने घोषणा की है कि अमेरिका आगामी वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में ‘भागीदार देश’ के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 1:50 PM

अहमदाबाद : अगले साल गुजरात में होने वाले निवेशक सम्‍मेलन ‘वाइब्रेंट गुजरात’ में अमेरिका भी शामिल होगा. गुजरात सरकार की ओर से यह जानकारी दी गयी. गुजरात सरकार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने घोषणा की है कि अमेरिका आगामी वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में ‘भागीदार देश’ के रूप में शामिल होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को इस सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले हैं. इस सम्मेलन में अमेरिका की भागीदारी को महत्वपूर्ण घटना के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि अमेरिका ने मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके लंबे कार्यकाल के दौरान वीजा नहीं दिया था.

हालांकि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के निमंत्रण पर सितंबर में अमेरिका की यात्रा की. बयान में कहा गया है कि मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद भारत में अमेरिकी राजदूत केथलीन स्टीफंस ने वाइब्रेंट गुजरात समिट में शामिल होने के राज्य सरकार के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया और इस बारे में पुष्टि का पत्र गुजरात की मुख्यमंत्री को भेजा है.

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि अमेरिकी सरकार ने वाइब्रेंट गुजरात व्यापार प्रदर्शनी में बूथ लगाने की इच्छा जतायी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version