लेनेदेन आसान बनाने के लिए Flipkart ने किया यूरोनेट से गंठबंधन
बेंगलूर : घरेलू इलेक्ट्रानिक-खुदरा कारोबार कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज सुरक्षित इलेक्ट्रानिक लेन-देन प्रक्रिया और भुगतान समाधान प्रदाता यूरोनेट इंडिया के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है. जिससे कि देश भर में कंपनी के डिजिटल गिफ्ट कोड का वितरण किया जा सके. फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि ये डिजिटल कोड ई-वाणिज्य खरीद के […]
बेंगलूर : घरेलू इलेक्ट्रानिक-खुदरा कारोबार कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज सुरक्षित इलेक्ट्रानिक लेन-देन प्रक्रिया और भुगतान समाधान प्रदाता यूरोनेट इंडिया के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है. जिससे कि देश भर में कंपनी के डिजिटल गिफ्ट कोड का वितरण किया जा सके.
फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि ये डिजिटल कोड ई-वाणिज्य खरीद के भुगतान का साधन हैं और यह भुगतान के अन्य पारंपरिक माध्यमों के सशक्त भुगतान विकल्प हैं. कंपनी ने कहा कि ग्राहक न सिर्फ ये कोड उपहार में दे सकेंगे बल्कि इनका उपयोग फ्लिपकार्ट डॉट कॉम के अपने उपयोग के लिए भी कर सकते हैं.
फ्लिपकार्ट ने कहा कि प्रमुख बैंकों के भारतीय उपभोक्ता उनके आनलाइन बैंकिंग पोर्टल और मोबाइल ऐप्लिकेशन का उपयोग डिजिटल कोड खरीदने के लिए कर सकेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.