17.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्‍स 27,916 पर बंद, स्‍मॉलकैप के शेयरों की चांदी

मुंबई :रिकार्ड शुरुआती कारोबार के बाद बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज 55.5 अंकों की बढत के साथ बंद हुआ. निफ्टी ने भी 12 अंकों की बढत हासिल की. इसके साथ-साथ मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों की चांदी रही. मिडकैप के शेयरों ने 23.21 अंक और स्‍मॉलकैप के शेयरों ने 84 अंकों की बढत हासिल […]

मुंबई :रिकार्ड शुरुआती कारोबार के बाद बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज 55.5 अंकों की बढत के साथ बंद हुआ. निफ्टी ने भी 12 अंकों की बढत हासिल की. इसके साथ-साथ मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों की चांदी रही. मिडकैप के शेयरों ने 23.21 अंक और स्‍मॉलकैप के शेयरों ने 84 अंकों की बढत हासिल की है.

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स आज दिनभर ऊपर नीचे होता रहा. लेकिन दिनभर के कारोबारी सत्र में कभी भी सेंसेक्‍स नीचे नहीं गया. दिनभर के मिलेजुले कारोबार के बाद अंत में सेंसेक्‍स 55 अंकों की बढ़त के साथ 27,915.88 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और लगभग 12 अंकों की बढ़त के साथ 8400.95 पर बंद हुआ. वहीं मिडकैप 9964.61 और स्‍मॉलकैप 11,160.98 पर बंद हुआ.

1:30 PM

मुंबई :रिकार्ड शुरुआती कारोबार के बाद दूसरे सत्र में सेंसेक्‍स की तेजी पर लगाम लग गया है. सेंसेक्‍स 28000 से नीचे आ गया. वहीं निफ्टी के तेजी का सिलसिला भी थम गया है. दोपहर ढेड बजे सेसेक्‍स 20.44 अंकों या 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,881 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी सात अंकों के तेजी के साथ 8,396 पर कारोबार कर रहा है.

इन सब के बीच मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में तेजी ठीक-ठाक रही. मिडकैप 41 अंकों की बढत के साथ 9982 अंकों पर है और स्‍मॉलकैप के शेयर 87 अंकों की तेजी के साथ 11,165 अंकों पर रही. सुबह से अभीतक के कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स ने तीन बार 28000 के अंक को छुआ.

9:30 AM

इससे पूर्वकंपनियों की तिमाही परिणाम अच्छे रहने की उम्मीद से कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढाये जाने के कारण बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में पहली बार 28,000 अंक के पार पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,363.65 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया.

वैश्विक बाजार मे कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण भी बाजार धारणा में सुधार आया. सेंसेक्‍स पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 27,969.82 अंक पर बंद हुआ था. और आज शुरुआती कारोबार में 141.57 अंक या 0.50 प्रतिशत और मजबूत होकर पहली बार 28,001.95 अंक पर पहुंच गया.इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.50 अंक अथवा 0.47 फीसद बढकर 8,363.65 अंक की सर्वकालिक उंचाई पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार मेंरुपयाछह पैसे मजबूत हुआ है. निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से डालर बिकवाली बढाये जाने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार मे आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 61.34 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया.

फारेक्स बाजार में इससे पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को रुपया चार पैसे कमजोर होकर 61.40 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था. आज के शुरुआती कारोबार मे छह पैसे मजबूत होकर 61.34 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया. कल मोहर्रम के कारण फारेक्स बाजार बंद था. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से डालर बिकवाली बढाये जाने और घरेलू शेयर बाजार में पूंजी प्रवाह जारी रहने से रुपये की विनिमय दर में सुधार आया.

सोमवार को सपाट कारोबार पर बंद हुये शेयर बाजार में मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों की चांदी रही थी. दोनों ही शेयरों में सौ अंकों से ज्‍यादा की बढत दर्ज की गयी थी. आज के शुरुआती कारोबार में भी मिडकैप और स्‍मॉलकैप क्रमश: 87 और 99 अंकों की बढत बनाये हुए है.

खरीददारों की रूझान से जहां सेंसेक्‍स और निफ्टी के शेयरों में उछाल है वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुझान है. मेटल और आईटी शेयरों में बिकवाली हावी है.
शेयर बाजार में आज के कारोबारी सत्र में सन फार्मा, टाटा पावर, बीएचईएल, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.6-0.75 फीसदी की मजबूती आयी है. हालांकि कोल इंडिया, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एमएंडएम और हीरो मोटो जैसे दिग्गज शेयरों में 1.3-0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें