आरबीआई के लिये ब्याज दरों में कटौती का सही समय:आनंद महिन्द्रा

नई दिल्ली : अर्थव्यवस्था में सुधार आने की बात स्वीकार करते हुये महिन्द्रा एण्ड महिन्द्र समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आनंद महिन्द्रा ने आज कहा कि रिजर्व बैंक को अब आर्थिक वृद्धि को बढावा देने के लिये बयाज दरों में कटौती के बारे में सोचना चाहिये. भारत आर्थिक सम्मेलन के अवसर पर अलग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 2:53 PM
नई दिल्ली : अर्थव्यवस्था में सुधार आने की बात स्वीकार करते हुये महिन्द्रा एण्ड महिन्द्र समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आनंद महिन्द्रा ने आज कहा कि रिजर्व बैंक को अब आर्थिक वृद्धि को बढावा देने के लिये बयाज दरों में कटौती के बारे में सोचना चाहिये.
भारत आर्थिक सम्मेलन के अवसर पर अलग से संवाददाताओं से बातचीत में महिन्द्रा ने कहा कि रिजर्व बैंक के लिये ब्याज दरों में कटौती का यह सही समय हो सकता है. उन्होंने कहा कि पिछले महीनों में मुद्रास्फीति उंची रहने की वजह से रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती नहीं कर पाया लेकिन अब जरुरत बदल गई है और आज के समय की जरुरत आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version