रिलायंस इंडस्टरीज अमेरिकी संयुक्त उद्यम में अपनी 49.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने अमेरिकी संयुक्त उद्यम में 49.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर गौर कर रही है. इस संयुक्त उद्यम के पास शैल तेल एवं गैस परिवहन के लिए 460 मील लंबा पाइपलाइन नेटवर्क है. रिलायंस इंडस्टरीज और इसकी भागीदार पायनियर रिसोर्सेज कंपनी अपनी ईगल फोर्ड मिडस्टरीम वेंचर की हिस्सेदारी बेचने के लिए खरीदार […]
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने अमेरिकी संयुक्त उद्यम में 49.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर गौर कर रही है. इस संयुक्त उद्यम के पास शैल तेल एवं गैस परिवहन के लिए 460 मील लंबा पाइपलाइन नेटवर्क है.
रिलायंस इंडस्टरीज और इसकी भागीदार पायनियर रिसोर्सेज कंपनी अपनी ईगल फोर्ड मिडस्टरीम वेंचर की हिस्सेदारी बेचने के लिए खरीदार तलाश रही है क्योंकि वह शैल गैस के उत्पादन में ध्यान लगाना चाहती है.
पायनियर नेचुरल रिसोर्सेज ने आज घोषणा की कि वह ईगल फोर्ड शैल मिडस्टरीम कारोबार में अपनी 50.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर जोर दे रही है. इसमें शेष 49.9 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस होल्डिंग्स यूएसए इंक. के पास है. रिलायंस ने यह हिस्सेदारी जून 2010 में हासिल की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.