डीएलएफ को सैट से मिली अंतरिम राहत

मुंबई: तमाम बुरी खबरों के बीच आज एक खबर डीएलएफ के लिए राहत भरी साबित हुयी. प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने रीयल्टी कंपनी डीएलएफ को अंतरिम राहत देते हुए उसे अगले महीने तक 1,806 करोड़ रुपये मूल्य के म्युचुअल फंड भुनाने की अनुमति आख़िरकार दे दी है. दरअसल, कंपनी ने इस बारे में बाजार नियामक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 5:54 PM
मुंबई: तमाम बुरी खबरों के बीच आज एक खबर डीएलएफ के लिए राहत भरी साबित हुयी. प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने रीयल्टी कंपनी डीएलएफ को अंतरिम राहत देते हुए उसे अगले महीने तक 1,806 करोड़ रुपये मूल्य के म्युचुअल फंड भुनाने की अनुमति आख़िरकार दे दी है.
दरअसल, कंपनी ने इस बारे में बाजार नियामक सेबी के आदेश को चुनौती देते हुए अंतरिम राहत का आग्रह किया था.
डीएलएफ की याचिका की सुनवाई करने के बाद सैट ने कंपनी को इस महीने 767 करोड़ रुपये मूल्य के तथा दिसंबर में 1039 करोड़ रुपये मूल्य के म्युचुअल फंडों को भुनाने की अनुमति दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version