Loading election data...

100 लाख करोड़ हुआ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मूल्य

नई दिल्ली: बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स के नित नई उंचाइयां छूने के बीच बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्य 100 लाख करोड रुपये के करीब पहुंच गया है. वर्तमान में, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 97,13,196 करोड़ रुपये का है जो 100 लाख करोड़ रुपये के कीर्तिमान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 5:19 PM
नई दिल्ली: बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स के नित नई उंचाइयां छूने के बीच बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्य 100 लाख करोड रुपये के करीब पहुंच गया है.
वर्तमान में, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 97,13,196 करोड़ रुपये का है जो 100 लाख करोड़ रुपये के कीर्तिमान से महज 2.86 लाख करोड रुपये दूर है. जहां तक डॉलर के संदर्भ की बात है तो बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार मूल्य 61.41 रुपये प्रति डॉलर की मौजूदा विनिमय दर पर 1,580 अरब डॉलर है.
भारत ने पहली बार 1,000 अरब डॉलर के क्लब में जून, 2007 में प्रवेश किया था, लेकिन वैश्विक आर्थिक नरमी के बाद सितंबर, 2008 में यह इस क्लब से बाहर हो गया था.इसके बाद मई, 2009 में यह फिर से इस क्लब में शामिल हो गया और 2012 में भी काफी लम्बे समय तक यह इस क्लब में बना रहा. पिछले साल अगस्त, 2013 में यह एक बार फिर इस सूची से बाहर हो गया था.
इस साल अब तक सेंसेक्स ने 6,745.2 अंक या 31.86 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है. कल सेंसेक्स अब तक के उच्च स्तर 28,010.39 अंक तक चला गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version