Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
मोदी की नेपाल यात्रा से पहले पनबिजली परियोजना पर भारत-नेपाल सहमत
काठमांडू (नेपाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने होने वाली नेपाल यात्रा के पहले एक बड़ी पहल करते हुए भारत और नेपाल पनबिजली से जुड़ी दूसरी परियोजना विकास समझौते के मसौदे पर सहमत हो गये हैं. उम्मीद है प्रधानमंत्री मोदी जब नेपाल जायेंगे तब इस समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. नेपाल निवेश बोर्ड (एनआईबी) […]
काठमांडू (नेपाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने होने वाली नेपाल यात्रा के पहले एक बड़ी पहल करते हुए भारत और नेपाल पनबिजली से जुड़ी दूसरी परियोजना विकास समझौते के मसौदे पर सहमत हो गये हैं. उम्मीद है प्रधानमंत्री मोदी जब नेपाल जायेंगे तब इस समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.
नेपाल निवेश बोर्ड (एनआईबी) तथा सतलज जल विद्युत निगम के बीच दो दिन चली बैठक के अंतिम दिन कल दोनों पक्ष 900 मेगावाट क्षमता की अरुण-तीन परियोजना पर सहमत हुए. बैठक के दौरान एनआईबी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर पंत तथा सतलज के कार्यकारी निदेशक आर के अग्रवाल ने अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व किया.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये इस महीने के अंत में नेपाल आएंगे. इस प्रस्तावित परियोजना विकास समझौते में भारतीय बिजली कंपनी नेपाल सरकार को परियोजना से होने वाली बिजली में से 21.9 प्रतिशत बिजली नि:शुल्क उपलब्ध करायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement