देश और विदेश के उद्योगपतियों ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर जताया भरोसा
नयी दिल्ली: भारत और विदेश के उद्योगपतियों ने भारत की आर्थिक वृद्धि में पूरा भरोसा जताते हुए आज कहा कि भले ही कोई जबरदस्त सुधार न हुए हों, लेकिन नई सरकार ने भारत को आठ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर वाली राह पर लाने की एक स्पष्ट रुपरेखा तैयार कर ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
नयी दिल्ली: भारत और विदेश के उद्योगपतियों ने भारत की आर्थिक वृद्धि में पूरा भरोसा जताते हुए आज कहा कि भले ही कोई जबरदस्त सुधार न हुए हों, लेकिन नई सरकार ने भारत को आठ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर वाली राह पर लाने की एक स्पष्ट रुपरेखा तैयार कर ली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार की आर्थिक नीतियों व सुधारों के साथ आगे बढने के उसके एजेंडे में भरोसा जताते हुए उद्योगपतियों ने यह भी कहा कि सरकार के कामकाज में एक नई ऊर्जा साफ दिखती है.भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा और एतिहाद एयरवेज के सीईओ जेम्स होगन सहित विभिन्न कारोबारी नेताओं ने ये विचार व्यक्त किए.
जिनीवा स्थित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) और उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में नई सरकार के निष्पादन और वादों पर भी चर्चा की गई. यूएई स्थित एतिहाद के होगन ने कहा कि सरकार और वाणिज्यिक क्षेत्र का नेतृत्व प्रभावशाली है. मैं इस बात से सहमत हूं कि आगे चलकर एक स्पष्ट रुपरेखा सामने आएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.