छुट्टियों के लिए तरसते रहते हैं भारतीय कर्मचारी : सर्वे

मुंबई : भारत उन देशों में शामिल है जहां के लोग बाहर छुट्टी बिताने के लिए समय को तरसते हैं और इस मामले में यह दुनिया में चौथे स्थान पर है. एक ताजा सर्वे के अनुसार 67 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि उन्हें सैर-सपाटा के लिये निकलने का पर्याप्त समय नहीं मिलता. आनलाइन ट्रैवल एजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 9:53 AM

मुंबई : भारत उन देशों में शामिल है जहां के लोग बाहर छुट्टी बिताने के लिए समय को तरसते हैं और इस मामले में यह दुनिया में चौथे स्थान पर है. एक ताजा सर्वे के अनुसार 67 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि उन्हें सैर-सपाटा के लिये निकलने का पर्याप्त समय नहीं मिलता.

आनलाइन ट्रैवल एजेंसी एक्सपेडिया डाट काम की ‘2014 वैकेशन डिप्राइवेशन’ रिपोर्ट के अनुसार, छुट्टियों से वंचित होने के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है. 67 प्रतिशत प्रतिभागियों का मानना है कि वे छुट्टियों के लिये तरसते हैं.

एक्सपेडिया के प्रबंध निदेशक (एशिया) विक्रम मालही ने कहा, वैश्विक स्तर पर यह पाया गया है कि अवकाश के बाद भारतीय (50 प्रतिशत) काम पर ज्यादा ध्यान देते हैं.

यह सर्वे 25 अगस्त से 17 सितंबर के बीच आनलाइन किया गया. इसमें उत्तरी अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका तथा एशिया प्रशांत को शामिल किया गया.

सर्वे में 24 देशों के 7,855 कर्मचारियों को शामिल किया गया. रिपोर्ट के अनुसार भारतीय को साल में औसतन 19.6 छुट्टी के दिन मिलते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version