21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 अंक नीचे गिरकर सेंसेक्‍स 27,875 पर, निफ्टी स्थिर, मिडकैप-स्‍मॉलकैप की चांदी

1:40 PM मुंबई : सुबह के कारोबार में सेंसेक्‍स के शेयर 100 से भी ज्‍यादा अंक गिरे. लगातार गिरते शेयरों पर दोपहर के बाद कुछ लगाम लगा और सेंसेक्‍स ढेड बजे 41 अंक की गिरावट के बाद 27,875 अंक पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने अपनी साख बचायी और लगभग 5 अंकों की तेजी के […]

1:40 PM

मुंबई : सुबह के कारोबार में सेंसेक्‍स के शेयर 100 से भी ज्‍यादा अंक गिरे. लगातार गिरते शेयरों पर दोपहर के बाद कुछ लगाम लगा और सेंसेक्‍स ढेड बजे 41 अंक की गिरावट के बाद 27,875 अंक पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने अपनी साख बचायी और लगभग 5 अंकों की तेजी के साथ 8,406 अंकों पर कारोबार करता दिखा.

इन सब के बीच मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में जबरदस्‍त उत्‍साह रहा. मिडकैप के इंडेक्‍स 10,000 से ऊपर चले गये वहीं स्‍मॉलकैप 11,168 पर कारोबार कर रहा है. कल शेयर बाजार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बंद था. इससे एक दिन पहले सेंसेक्‍स में अच्‍छा खासा उछाल देखने को मिला था. इस बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली की और सेंसेक्‍स को आज नुकसान उठाना पड़ रहा है.

इससे पूर्व आज सुबह बंबई शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स सप्‍ताहांत के कारोबार में तेजी के साथ खुला लेकिन यह तेजी ज्‍यादा देर तक नहीं रही. सेंसेक्‍स 26 अंकों की गिरावट के साथ 27,890 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इसके बाद भी सेंसेक्‍स में गिरावट जारी है.

वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी भी 26 अंकों की गिरावट के साथ 8,395 पर कारोबार कर रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर वैश्विक संकेतों और कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजों से बाजार की धारणा कमजोर हुई है.

हांलाकि कई कंपनियों ने दूसरी तिमाही में काफी लाभ कमाये हैं. लेकिन मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्‍स और निफ्टी को झटका लग सकता है. अमेरिकी बाजार में कारोबार में आयी उछाल की चमक भारतीय बाजारों पर भी दिखी. इसके बावजूद भी कुछ तेजी के साथ खुले सेंसेक्‍स और निफ्टी ज्‍यादा देर तक अपनी तेजी बरकरार नहीं रख पाये.

इसके अलावे मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में तेजी जारी है. शुरुआती कारोबार में डीएलएफ 3,71 फीसदी और बीपीसीएल 2.66 फीसदी ऊपर है. जी एंटरटेनमेंट में 2.52 फीसदी की बढ़त है और जिंदल स्टील 1.54 फीसदी ऊपर है. हिंडाल्को में 1.31 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.

सबसे ज्‍यादा गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 3.13 फीसदी टूटा है और हीरो मोटोकॉर्प 2.21 फीसदी नीचे है. एमएंडएम 1.66 फीसदी और कोटर महिंद्रा बैंक 1.60 फीसदी की गिरावट देखी गयी है. एचडीएफसी बैंक में 1.52 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें