डॉलर की मांग बढ़ने से रुपया नीचे गिरा
मुंबई : अमेरिकी रोजगार आंकडों से पहले आयातकों की सतत डॉलर मांग के कारण अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे गिरकर साढ़े तीन सप्ताह के निम्न स्तर 61.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर की मजबूती से उभरते बाजारों की मुद्रा भारी दबाव में हैं. अन्तर बैंक विदेशी […]
मुंबई : अमेरिकी रोजगार आंकडों से पहले आयातकों की सतत डॉलर मांग के कारण अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे गिरकर साढ़े तीन सप्ताह के निम्न स्तर 61.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर की मजबूती से उभरते बाजारों की मुद्रा भारी दबाव में हैं.
अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 61.52 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर कमजोर होकर खुला और कारोबार के दौरान 61.4875 और 61.6750 के दायरे में रहने के बाद अंत में 21 पैसे यानि 0.34 प्रतिशत गिरकर 61.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह रुपये का 16 अक्तूबर के बाद का सबसे कमजोर स्तर है.
उधर बंबई शेयर बाजार ने भी आज अपनी रिकार्ड तोड़ मुहिम से कदम वापस खींचे और यह 47.25 अंक अथवा 0.17 प्रतिशत की गिरावट प्रदर्शित करता 27,868.63 अंक पर बंद हुआ.
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने डॉलर-रुपये की संदर्भ दर 61.5205 रुपये प्रति डॉलर और यूरो-रुपये के लिये 76.1562 रुपये प्रति यूरो तय की. इसके अलावा आज पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी आई.