मुंबई : शाही कार बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी रोल्स-रॉयस ने आज भारतीय बाजार में घोस्ट सीरीज-2 पेश की जिसकी कीमत 4.50 करोड रुपये है. कंपनी ने देश में अत्यधिक लग्जरी कार खंड में तेजी लाने के लिए करों में कमी की वकालत की है.
रोल्स-रॉयस एशिया पैसिफिक के महाप्रबंधक स्वेन जे. रिटर ने कहा, रोल्स-रॉयस कारों के लिए भारत एक प्रमुख बाजार है. सर्वोत्तम कारों की चाहत रखने वाले हमारे ग्राहकों के लिए हमें घोस्ट सीरीज-2 पेश करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है.
रिटर ने कहा कि भारत, एशिया प्रशांत क्षेत्र में घोस्ट मॉडल के लिए शीर्ष पांच बाजारों में से एक है. हालांकि, उन्होंने बिक्री के आंकडों का खुलासा नहीं किया.
वर्ष 2005 में भारत में कदम रखने वाली रोल्स-रॉयस वर्तमान में तीन मॉडलों, फैंटम, घोस्ट और रैथ की बिक्री देशभर में अपने पांच डीलरों के जरिए करती है.
घोस्ट को पहली बार भारत में 2009 में पेश किया गया था. रिटर ने कहा कि हालांकि 2005 से अब तक कंपनी अपने तीन माडलों की 250 कारों की बिक्री कर चुकी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.