सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी, कीमत 25800 Rs. प्रति दस ग्राम

नयी दिल्‍ली : डॉलर की मजबूती से बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर पड गयी जिससे राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव कई वर्षो के निम्न स्तर 25,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 34,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसके अलावा आने वाले दिनों में सोने में आगे और गिरावट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 12:23 PM

नयी दिल्‍ली : डॉलर की मजबूती से बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर पड गयी जिससे राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव कई वर्षो के निम्न स्तर 25,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 34,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसके अलावा आने वाले दिनों में सोने में आगे और गिरावट आने की उम्मीद में आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की लिवाली नदारद रहने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.

सर्राफा बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के रुप में सोने की मांग कमजोर होने से वैश्विक बाजार में सोना अप्रैल 2010 के बाद के निम्नतम स्तर को छू गया. इसके अलावा आगे और गिरावट आने की उम्मीद में आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की मांग में काफी गिरावट रही जिससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुई.

घरेलू बाजार पर असर डालने वाले सिंगापुर बाजार में सोने का भाव 0.90 प्रतिशत गिरकर 1,132.16 डॉलर प्रति औंस रह गया जो अप्रैल 2010 के बाद का न्यूनतम स्तर है तथा चांदी की कीमत 2.3 प्रतिशत घटकर 15.06 डॉलर प्रति औंस रह गई जो फरवरी 2010 के बाद का न्यूनतम स्तर है.

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 100-100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 25,800 रुपये और 25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये. यह स्तर अगस्त 2011 के बाद का सबसे निम्न स्तर है. इस बीच 23 अक्तूबर को दीवाली के बाद से सोने की कीमत में 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है.

छिटपुट समर्थन से गिन्नी के भाव 23,600 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहे. कमजोरी के चौतरफा रख के बीच चांदी तैयार के भाव अक्तूबर 2010 के बाद पहली बार 35,000 रुपये के स्तर से नीचे गया और 150 रुपये की गिरावट के साथ 34,900 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ. जबकि साप्ताहिक डिलीवरी भाव 330 रुपये की गिरावट के साथ 34,400 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ.

हालांकि, चांदी सिक्का 2,000 रुपये के सुधार के साथ लिवाल 59,000 रुपये और बिकवाल 60,000 रुपये प्रति सैकडा पर बंद हुए.

सोने के आयात में ढील पर अभी कोई फैसला नहीं : सीतारमण
सरकार ने सोने के आयात पर अंकुश में ढील देने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि इस मुद्दे का विस्तार से अध्ययन करने के बाद ही सरकार कोई फैसला लेगी. उन्‍होंने कहा कि सोने के आयात का व्यापार संतुलन व भुगतान संतुलन पर बडा प्रभाव होगा.
कुछ वर्ग आयात पर अंकुश चाहते हैं, जबकि अन्य इसके खिलाफ हैं. सीतारमण ने कहा कि सरकार इस मुद्दे का विस्तार से अध्ययन करने के बाद ही किसी फैसले पर पहुंचेगी. सरकार ने 2013 में सोने पर आयात शुल्क दो प्रतिशत से बढाकर दस प्रतिशत कर दिया है.
साथ ही चालू खाते के घाटे (कैड) पर अंकुश के लिए 80:20 योजना भी पेश की है. सितंबर में सोने का आयात कई गुना बढकर 3.75 अरब डालर पर पहुंच गया. इससे व्यापार घाटा 18 माह के उच्च स्तर 14.2 अरब डालर पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version