profilePicture

होंडा कार्स इंडिया को उम्‍मीद, पूर्वोत्तर क्षेत्र में बढ़ेगी 50 प्रतिशत बिक्री

गुवाहाटी : होंडा कार्स इंडिया को पूर्वोत्तर क्षेत्र में बिक्री 2014-15 में करीब 50 प्रतिशत बढने की उम्मीद है. क्षेत्र में पेट्रोल वाहनों की अच्छी मांग को देखते हुए कंपनी ने यह अनुमान जताया है. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री) ज्ञानेश्वर सेन ने कहा कि होंडा कार्स की वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 3:48 PM
an image

गुवाहाटी : होंडा कार्स इंडिया को पूर्वोत्तर क्षेत्र में बिक्री 2014-15 में करीब 50 प्रतिशत बढने की उम्मीद है. क्षेत्र में पेट्रोल वाहनों की अच्छी मांग को देखते हुए कंपनी ने यह अनुमान जताया है.

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री) ज्ञानेश्वर सेन ने कहा कि होंडा कार्स की वृद्धि के लिये पूर्वोत्तर क्षेत्र के बाजार में काफी संभावना है. हम 2014-15 के दौरान क्षेत्र में बिक्री में करीब 50 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं.

पूर्वोत्तर क्षेत्र में 2013-14 में बिक्री 38 प्रतिशत बढकर 1,733 इकाई रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1,258 इकाई थी. उन्होंने कहा कि कंपनी को पूर्वोत्तर क्षेत्र में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है जिसका कारण इस साल नये माडल तथा बिक्री नेटवर्क का विस्तार है.

यह पूछे जाने पर कि कौन से मॉडल बिक्री को बढावा दे रहे हैं, सेन ने कहा, होंडा सिटी तथा होंडा अमेज की पूर्वोत्तर क्षेत्र में अच्छी मांग है. क्षेत्र में पेट्रोल माडल ज्यादा लोकप्रिय है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version