25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बार से ज्यादा किया ATM का उपयोग तो कटेगी जेब!

नयी दिल्ली : यदि आप बार-बार अपने एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के साथ निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक ने यह सेवा सीमित कर दी है. फिलहाल इसे केवल छह महानगरों तक ही रखा गया है. ग्राहकों के […]

नयी दिल्ली : यदि आप बार-बार अपने एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के साथ निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक ने यह सेवा सीमित कर दी है. फिलहाल इसे केवल छह महानगरों तक ही रखा गया है. ग्राहकों के लिए मुफ्त एटीएम उपयोग महीने में तीन बार तक सीमित कर दिया है. बैंको के इस फैसले से ग्राहकों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

अब ग्राहकों को एटीएम उपयोग को लेकर अब किफायत बरतने की जरूरत है नहीं बदली तो यह आपकी जेब काटेगी. इसके बाद प्रति लेनदेन 20 रुपये का शुल्क देना होगा.भारतीय स्टेट बैंक ने यह फैसला एक नवंबर से लागू कर दिया है. जबकि एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक इसे पहली दिसंबर से लागू करेंगे.

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने हाल में ही एक सर्कुलर जारी करके एटीएम के मुफ्त उपयोग को हर माह पांच तक सीमित करने को कहा था. इसमें तीन छह बड़े शहरों में और दो अन्य जगहों के लिए सीमित किया गया है. इस फैसले का असर सबसे ज्यादा छात्रों पर पड़ेगा क्योंकि वे ही ज्यादा एटीएम का उपयोग करते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें