रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद सेंसेक्स 27,874 पर हुआ बंद, निफ्टी में भी रही मामूली बढ़त
मुंबई : आज का दिन सेंसेक्स के लिए बहुत खास रहा. आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 28027.96 के रिकॉर्ड स्तर को छूने में कामयाब रहा लेकिन इसके बाद बाज़ार में फिसलन आ गयी और मुनाफावसूली की वजह से बाज़ार में दबाव दिखायी दिया. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में पिछले कुछ दिनों से दिखाई चमक […]
मुंबई : आज का दिन सेंसेक्स के लिए बहुत खास रहा. आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 28027.96 के रिकॉर्ड स्तर को छूने में कामयाब रहा लेकिन इसके बाद बाज़ार में फिसलन आ गयी और मुनाफावसूली की वजह से बाज़ार में दबाव दिखायी दिया. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में पिछले कुछ दिनों से दिखाई चमक भी आज धुंधली हो गयी.
ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और ऑटो सेक्टरों शेयरों में बिकवाली हावी रही जबकि फार्मा, एफएमसीजी जैसे शेयरों में खरीदारी का रुझान ठीक रहा.
आज भी सेंसेक्स और निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया. एक तरफ जहां निफ्टी ने आज के सत्र में 8383.05 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया, वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स भी 28027.96 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर को छूने में कामयाब हुआ.
कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 6 अंक चढ़कर 27874.7 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 8344 के स्तर पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.