नन बैकिंग पर रिजर्व बैंक ने कसी लगाम, कई अच्छी कंपनी के शेयर चढे

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए नियम कडे कर दिये हैं. नये नियम के अनुसार, अब ऐसी कंपनियों को 2017 तक चरणबद्ध रूप से अपनी न्यूनतम स्वामित्व निधि को 25 लाख रुपये से बढाकर दो करोड रुपये करना होगा. जानकारों का मानना है कि इससे गैर बैंकिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:48 AM
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए नियम कडे कर दिये हैं. नये नियम के अनुसार, अब ऐसी कंपनियों को 2017 तक चरणबद्ध रूप से अपनी न्यूनतम स्वामित्व निधि को 25 लाख रुपये से बढाकर दो करोड रुपये करना होगा.
जानकारों का मानना है कि इससे गैर बैंकिंग वित्तीय सेवाओं के नाम बडे पैमाने पर आम निवेशकों के साथ होने वाली धोखाधडी पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी. जो कंपनियों अपना पूंजी आधार को नहीं बढायेंगी उनका पंजीकरण रद्द कर दिया जायेगा.
रिजर्व बैंक के इस फैसले का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा. बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाली कई गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के शेयरों में उछाल आया. इससे श्रीराम ट्रांसपोर्ट के शेयर में 6.3 प्रतिशत का उछाल आया, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्र फिनाशिंयल सर्विस के शेयर में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि आयी. आइडीएफसी के शेयरों पर भी इसका असर दिखा. उसके शेयर 2.6 प्रतिशत उपर चढ गये. जबकि एलआइसी हाउसिंग फिनांस कंपनी के शेयर 1.6 प्रतिशत चढे.

Next Article

Exit mobile version