शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 423 अंक कमजोर

मुंबई : वैश्विक बाजार में कमजोर रख के बीच कारोबारियों एवं निवेशकों द्वारा फंडों की बिकवाली किये जाने से बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 आज के शुरुआती कारोबार में 423 अंक की गिरावट के साथ 19,000 अंक के नीचे आ गया. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बीएससी-30 कल के कारोबार के दौरान 22.42 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

मुंबई : वैश्विक बाजार में कमजोर रख के बीच कारोबारियों एवं निवेशकों द्वारा फंडों की बिकवाली किये जाने से बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 आज के शुरुआती कारोबार में 423 अंक की गिरावट के साथ 19,000 अंक के नीचे आ गया.

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बीएससी-30 कल के कारोबार के दौरान 22.42 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 423.05 अंक की गिरावट के साथ 18,822.65 अंक पर आ गया.

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 122.40 अंक अथवा 2.10 फीसद की गिरावट के साथ 5,699.85 अंक पर आ गया.

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रख के बीच कारोबारियों एवं निवेशकों द्वारा करीब सभी क्षेत्रों के शेयरों की बिकवाली किये जाने से सूचकांक में गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version