मुंबई : वैश्विक संकेतों के बीच आज शेयर बाजार का पूरा दिन उत्साह भरा रहा. सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला और कारोबार के अंतिम सत्र में 99 अंकों की बढ़त के साथ 28009 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में उत्साह के साथ कारोबार के दौरान अपने उच्चमत स्कोर को छूता रहा. सेंसेक्स 30 अंकों की बढत के साथ 8,464 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों की भी चांदी रही. मिडकैप में 48 अंकों की बढत दर्ज की गयी वहीं स्मॉलकैप 22.4 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.
इससे पूर्वबंबई शेयर बाजार आज जबरदस्त उत्साह के साथ खुला है. सेंसेक्स 130 अंक उछलकर 28000 के पार चला गया है. शुरुआती कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 28, 039.67 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 37 अंकों की तेजी के साथ अपने रिकार्ड स्तर 8,470 के पास कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकेप के शेयरों में भी उत्साह बरकरार है. दोनों ही 60 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच विदेशी कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 28,051.78 अंक की नयी उंचाई पर पहुंचा. साथ ही नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,394.95 अंक की महत्तम उंचाई पर पहुंच गया. एशियाई बाजार में कारोबारी रुख के बीच आज जारी होने वाले आर्थिक वृद्धि के आंकडों में सुधार की उम्मीद से भी सेंसेक्स में सुधार आया.
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले दो सत्रों के दौरान 41.43 अंक की बढोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 141.72 अंक अथवा 0.50 फीसद बढकर 28,051.78 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया. इससे पहले 10 नवंबर को सेंसेक्स ने 28,027.96 अंक की उंचाई छूई थी.
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 32.30 अंक अथवा 0.38 फीसद बढकर 8,394.95 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया. 10 नवंबर को निफ्टी-50 ने 8,383.05 अंक के स्तर को छुआ था. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच विदेशी कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढाये जाने से सूचकांक में तेजी आयी.
कल भी सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ खुला था और दिनभर के उतार-चढाव भरे कारोबार के बाद 30 से ज्यादा अंकों की तेजी पर बंद हुआ था. सेक्टोरियल आधार पर देखें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी 0.5 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
हेल्थकेयरशेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ बने हुए हैं. बाजार के दिग्गज शेयरों में आइडीएफसी में 2.12 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और पावर ग्रिड में 1.55 फीसदी की बढ़त है.अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.34 फीसदी की मजबूती दर्ज की जा रही है और जिंदल स्टील 1.06 फीसदी ऊपर है. गेल 1 फीसदी की तेजी दिखा रहा है और टीसीएस, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक भी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बाजार के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में बीएचईएल 1.63 फीसदी नीचे है और जीए एंटरटेनमेंट में 1.06 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.हिंडाल्को और केर्न इंडिया 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौंदा में 0.68 फीसदी और सेसा स्टरलाइट में 0.65 फीसदी टूटकर कारोबार हो रहा है. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 0.51 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है.
विशेषज्ञों की राय है कि बाजार के इस तेजी भरे दिन में सेक्टोरियल सहित कंज्यूमर गुड्स और हेल्थकेयर के शेयरों में निवेशक पैसा लगा सकते हैं. इधर ब्याज दरों में कटौती की बातें भी सामने आ रही है. इसका फायदा रेट सेंसेटिव शेयरों को मिलेगा. विशेषज्ञ की राय माने तो सस्ते शेयरों में निवेश से बचें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.