आठ बैंक प्रमुखों के चयन के लिए तीन समितियां गठित, साक्षात्कार 14 नवंबर को

नयी दिल्‍ली : सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा और केनरा बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के आठ बैंकों के प्रमुखों के चयन के लिए तीन उप समितियों का गठन किया है. प्रमुखों के लिए नामित उम्‍मीदवारों का साक्षत्‍कार साक्षात्कार 14 नवंबर को होगा. इससे पहले इसी महीने सरकार ने फैसला किया था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:12 AM

नयी दिल्‍ली : सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा और केनरा बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के आठ बैंकों के प्रमुखों के चयन के लिए तीन उप समितियों का गठन किया है. प्रमुखों के लिए नामित उम्‍मीदवारों का साक्षत्‍कार साक्षात्कार 14 नवंबर को होगा. इससे पहले इसी महीने सरकार ने फैसला किया था कि प्रत्येक उप-समिति में दो सदस्य होंगे. सभी उम्मीदवारों को इन तीनों समितियों के सामने अलग-अलग साक्षात्कार देना होगा.

सूत्रों ने बताया कि उप-समितियों में तीन बाहरी विशेषज्ञ हैं. इनमें भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक एस विश्वनाथन, भारतीय प्रबंधन संस्थान-इंदौर के निदेशक ऋषिकेष टी कृष्णन तथा इलाहाबाद बैंक की पूर्व चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक एस पंसे शामिल हैं. इसके अलावा स्क्रीनिंग समिति के तीन अन्य सदस्‍यों में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, अतिरिक्त सचिव तथा रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर शामिल हैं.

अंतिम रुप से उम्मीदवार का चयन रिजर्व बैंक के गवर्नर की अगुवाई वाले नियुक्ति बोर्ड द्वारा किया जाएगा. नियुक्तियां प्रत्येक उप-समिति द्वारा दिए गए औसत भारित अंकों के आधार पर की जाएंगी, जिससे निष्पक्षता व पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके. गौरतलब है कि पूर्ववर्ती संयुक्त गतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में हुई नियुक्तियों को रद्द करने के बाद सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशकों के चयन की प्रक्रिया में बदलाव किया था.

पिछले महीने सरकार ने संप्रग के कार्यकाल में हुई सार्वजनिक क्षेत्र के छह बैंक प्रमुखों व 14 कार्यकारी निदेशकों का चयन रद्द कर दिया था. सरकार द्वारा नियुक्त समिति ने इस प्रक्रिया में अनियमितता पायी थी जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया. चालू वित्त वर्ष के लिए पात्रता मानदंड कमोबेश समान रखे गए हैं. पिछली बार चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के छह पदों के लिए 19 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दिया था.

सूत्रों ने बताया कि इस बार चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के आठ पदों के लिए करीब 16 पात्र उम्मीदवार हैं. उच्च स्तरीय समिति द्वारा बैंक प्रमुखों के चयन के बाद इन नामों को वित्त मंत्री के पास भेजा जाएगा. उसके बाद ये नाम मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के पास जाएंगे. इस दौरान सतर्कता और अन्य आवश्यक मंजूरियां हासिल की जाएंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version