”सिंगल्स डे” पर अलीबाबा ने एक घंटे में बेच डाले दो अरब डालर के सामान
शांघहाई : चीन की प्रमुख ई कामर्स कंपनी अलीबाबा ने उसकी ‘सिंगल्स डे’ खरीदारी पेशकश के तहत एक घंटे में ही दो अरब डालर का सामान बिक गया. कंपनी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले साल इसी दिन उसने दिन भर में 5.8 अरब डालर की बिक्री की थी. चीनी ई-कॉमर्स […]
शांघहाई : चीन की प्रमुख ई कामर्स कंपनी अलीबाबा ने उसकी ‘सिंगल्स डे’ खरीदारी पेशकश के तहत एक घंटे में ही दो अरब डालर का सामान बिक गया. कंपनी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले साल इसी दिन उसने दिन भर में 5.8 अरब डालर की बिक्री की थी.
चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने अपने सालाना लगने वाले सेल ‘सिंग्लस डे’ के दिन पहले ही घंटे में इसने दो अरब डॉलर का कमायी कर ली है.चीन में दुनिया में सबसे बडी आनलाइन जनसंख्या है. इंटरनेट विश्लेषक फर्म कामस्कोर के अनुसार ‘सिंगल्स डे’ की बिक्री लेनदेन मूल्य के लिहाज से पहले ही अनेक बडे दिनों पर होने वाली बिक्री को लांघ गयी है.बीबीसी में आए रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को सेल के समाप्त होने के बाद कंपनी ने कुल 57.1 बिलियन यूआन की कमायी कर ली है. इस सेल के दौरान उपभोक्ताओं के तरफ से कुल 278 मिलियन आर्डर दिया गया था. इसमें करीब 43 फीसदी आर्डर मोबाइल डिवाइस से की गयी थी.
‘सिंगल्स डे’ सेल हर साल अलिबाबा की ओर से 11 नबंबर को आयोजित किया जाता है. कंपन ने इस सेल की शुरुआतमें’डबल 11′ का नाम दिया था जो 11वें महीने नवबंर की 11वीं तारीख को दशार्ती है. सिंगल्स डे दुनिया की सबसे बडी ऑनलाइन सेल है. पिछले साल इस ऑनलाइन रिटेल ने कंपनी ने कुल 5.7 बिलियन की कमायी थी. जिसमें कुल 150 मिलियन समानों की बिक्री की गयी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.