देश में स्मार्टफोन की बिक्री 65 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली: देश में इंटरनेट वाले फोन में लोगों की रूचि बढती जा रही है. इसी वजह से देश भर में स्मार्टफोन की बिक्री बहुत तेजी से बढती जा रही है. देश में स्मार्टफोन की बिक्री इस तिमाही 65 प्रतिशत बढ़कर 2.35 करोड़ इकाइयों पर पहुंच गयी. काउंटरप्वाइंट ने अपनी मार्केट मॉनिटर की तीसरी तिमाही […]
नयी दिल्ली: देश में इंटरनेट वाले फोन में लोगों की रूचि बढती जा रही है. इसी वजह से देश भर में स्मार्टफोन की बिक्री बहुत तेजी से बढती जा रही है. देश में स्मार्टफोन की बिक्री इस तिमाही 65 प्रतिशत बढ़कर 2.35 करोड़ इकाइयों पर पहुंच गयी.
काउंटरप्वाइंट ने अपनी मार्केट मॉनिटर की तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में ये जानकारी दी है कि जुलाई-सितम्बर 2013 में जहां देश में स्मार्टफोन की 1.4 करोड़ इकाइयां बिकी थीं, वही तिमाही डर तिमाही आधार बिक्री में अप्रैल-जून 2014 के दौरान देश में करीब 1.9 करोड़ स्मार्टफोन बिके थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.