शेयर बाजार में तेजी पर लगाम, सेंसेक्स 68 अंक टूटकर 28000 के नीचे
मुंबई :शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी आज थम गयी. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढाए जाने के बाद सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 68 अंक नीचे 27,940.64 अंक पर बंद हुआ. मुद्रास्फीति में नरमी और औद्योगिक उत्पादन में मामूली सुधार के आंकडे आने से तीस […]
मुंबई :शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी आज थम गयी. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढाए जाने के बाद सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 68 अंक नीचे 27,940.64 अंक पर बंद हुआ. मुद्रास्फीति में नरमी और औद्योगिक उत्पादन में मामूली सुधार के आंकडे आने से तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 28,098.74 अंक पर मजबूत खुला.हालांकि, मुनाफा वसूली से यह दिन के निचले स्तर 27,822.70 अंक तक आ गया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.45 अंक नीचे 8,357.85 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान यह 8,408 और 8,320.35 अंक के दायरे में घूमता रहा. कल शाम जारी आंकडों के मुताबिक, देश का औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 2.5 प्रतिशत बढा, जबकि खुदरा मुद्रास्फीति अक्तूबर में घटकर 5.52 प्रतिशत पर आ गयी जो सितंबर में 6.46 प्रतिशत पर थी. ब्रोकरों ने कहा कि सरकार द्वारा अतिरिक्त 13,000 करोड रुपये राजस्व जुटाने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क में डेढ रुपये प्रति लीटर की वृद्धि किए जाने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन आयल जैसी सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों के शेयर 6.11 प्रतिशत तक टूट गए.
इस कारोबारी सप्ताह में आज चौथे दिन भी बाजार जोरदार बढत के साथ खुला. बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स 48 अंक उपर चढ गया. जबकि निफ्टी में 12 अंक की बढत आयी. सेंसेक्स और निफटी में 0.2 प्रतिशत की मजबूती आज शुरुआती दौर में ही दिखा. हालांकि सुबह दस बजे तक सेंसेक्स में गिरावट आ गयी और यह 73 अंक गिर कर 28 हजार से नीचे पहुंच गया. जबकि निफ्टी में 31 अंक की गिरावट आ गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.