मंत्रिमंडल ने प्राकृतिक गैस मूल्य में बढ़ोतरी टाली
नयी दिल्ली : आर्थिक मामले की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने प्राकृतिक गैस की कीमतों में 60 प्रतिशत तक की बड़ी बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया क्योंकि पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली आधिकारिक यात्रा पर बाहर गए हुए हैं. गैस की कीमत को मौजूदा 4.2 एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 6.775 एमएमबीटीयू करने का मोइली का […]
नयी दिल्ली : आर्थिक मामले की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने प्राकृतिक गैस की कीमतों में 60 प्रतिशत तक की बड़ी बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया क्योंकि पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली आधिकारिक यात्रा पर बाहर गए हुए हैं.
गैस की कीमत को मौजूदा 4.2 एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 6.775 एमएमबीटीयू करने का मोइली का प्रस्ताव सीसीईए के एजेंडे में था. इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने से बिजली की दर, यूरिया विनिर्माण की लागत और सीएनजी की दरों में बहुत अधिक बढ़ोतरी होगी.
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शामिल हुए एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि सीसीईए ने इस फैसले को टाल दिया. पेट्रोलियम मंत्रालय ने बुधवार को सीसीईए के विचार के लिए गैस की कीमत में बढ़ोतरी के संबंध में एक परिपत्र जारी किया था और मंत्रिमंडल उप समिति के एजेंडे में शामिल आठ मामलों में से सातवें नंबर पर था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.