ड्रापबाक्स के उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल बनें Flipkart के निदेशक
बेंगलूर : भारत की सबसे बडी आनलाईन खुदरा कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज ड्रापबाक्स के उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल को अपने निदेशक मंडल से स्वतंत्र निदेशक के तौर पर जोड़ लिया है. ड्रापबाक्स के उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) अग्रवाल उत्पाद विकास, बुनियादी ढांचा, मंच और परिचालन समेत विभिन्न किस्म के इंजीनियरिंग विभागों की निगरानी करते हैं. फ्लिपकार्ट के सह […]
बेंगलूर : भारत की सबसे बडी आनलाईन खुदरा कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज ड्रापबाक्स के उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल को अपने निदेशक मंडल से स्वतंत्र निदेशक के तौर पर जोड़ लिया है.
ड्रापबाक्स के उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) अग्रवाल उत्पाद विकास, बुनियादी ढांचा, मंच और परिचालन समेत विभिन्न किस्म के इंजीनियरिंग विभागों की निगरानी करते हैं. फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी सचिन बंसल ने कहा आदित्य आज सिलिकॉन वैली के सबसे मशहूर प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ हैं.
फेसबुक, कोव और अब ड्रापबाक्स से संबद्ध रहे अग्रवाल विश्व की कुछ सबसे अधिक नव-प्रवर्तनशील प्रौद्योगिकी उत्पाद कंपनी के निर्माण से जुडे रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.