14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाइ दर गिरने से सेंसेक्स की बल्ले-बल्ले, बीएसइ और निफ्टी नये रिकॉर्ड पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स आज 106 अंकों की बढ़त के साथ नयी उंचायी पर पहुंच गया है. साधारण बढ़त के साथ खुला सेंसेक्‍स दिनभर के उत्‍साह भरे कारोबार के बाद नयी रिकॉर्ड उंचायी 28,046.66 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 32 अंक बढ़कर 8,389.90 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. बंद […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स आज 106 अंकों की बढ़त के साथ नयी उंचायी पर पहुंच गया है. साधारण बढ़त के साथ खुला सेंसेक्‍स दिनभर के उत्‍साह भरे कारोबार के बाद नयी रिकॉर्ड उंचायी 28,046.66 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 32 अंक बढ़कर 8,389.90 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

बंद होने तक बाजार के मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में बड़ा उत्‍साह देखा गया. मिडकैप में 52.64 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी, वहीं स्‍मॉलकैप में 57.85 या 0.52 प्रतिशत की उंचाई पर रहा.

महंगाई घटने तथा स्टेट बैंक समेत कई प्रमुख कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम से शेयर बाजार आज नयी उंचायी पर पहुंच गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 106 अंक की तेजी के साथ नई रिकार्ड उंचाई 28,046.66 अंक पर बंद हुआ.

इसी प्रकार, रीयल्टी, धातु तथा रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 32.05 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ नयी रिकॉर्ड उंचायी 8,389.90 अंक पर बंद हुआ.

गौरतलब है कि देश में ईंधन तथा खाद्य वस्तुओं के दाम नरम होने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्तूबर में घटकर पांच साल के निम्न स्तर 1.77 प्रतिशत पर आ गयी जो सितंबर में 2.38 प्रतिशत पर थी. इससे रिजर्व बैंक द्वारा अगले महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बंधी है. इसके अलावा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के नरम होने के बाद यह आंकड़ा आया है. खुदरा मुद्रास्फीति में भी अक्तूबर में गिरावट दर्ज की गयी.

30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज मजबूती के साथ खुला और इसमें तेजी भी लगातार बनी रही और उसके बाद यह 28,000 अंक को पार करता हुआ एक समय 28,093.23 अंक तक चला गया पर बाद में कुछ मुनाफावसूली से इसमें थोड़ी गिरावट आयी और अंत में यह 106.02 अंक या 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 28,046.66 अंक पर बंद हुआ.

इससे पहले सेंसेक्स 12 नवंबर को 28,008.90 अंक पर पहुंच गया था. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.05 अंक या 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 8,389.90 अंक की नयी उंचायी पर पहुंच गया है. एक समय यह 8,400.65 अंक तक चला गया. इससे पहले 12 नवंबर को यह 8,383.30 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें