25 हजार डीडीए आवास आवंटन पर फैसला सोमवार को, ड्रा का वेबसाइट पर होगा सीधा प्रसारण

नयी दिल्ली : डीडीए में आवास के लिए आवेदन देने वालों के लिए खुशखबरी है. पिछली कई बार से टल रही डीडीए की महत्वाकांक्षी ‘आवासीय योजना 2014’ का ड्रा अब सोमवार 17 नवंबर को कराया जायेगा. इसके तहत विभिन्न श्रेणियों के 25 हजार से अधिक फ्लैटों के लिए ड्रा निकाला जाएगा जिसमें 10 लाख से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 11:24 AM

नयी दिल्ली : डीडीए में आवास के लिए आवेदन देने वालों के लिए खुशखबरी है. पिछली कई बार से टल रही डीडीए की महत्वाकांक्षी ‘आवासीय योजना 2014’ का ड्रा अब सोमवार 17 नवंबर को कराया जायेगा. इसके तहत विभिन्न श्रेणियों के 25 हजार से अधिक फ्लैटों के लिए ड्रा निकाला जाएगा जिसमें 10 लाख से अधिक आवेदकों की किस्मत का फैसला होगा.

डीडीए मुख्यालय ‘विकास सदन’ में सुबह साढे ग्यारह बजे ड्रा निकाला जाएगा और अधिकारियों ने कहा कि कई सफल परीक्षणों के बाद तारीख का फैसला किया गया. डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, डीडीए आवासीय योजना 2014 के लिए 17 नवंबर सुबह साढे ग्यारह बजे ड्रा निकाला जाएगा.इसके लिए तैयारियों की जांच करने के कई परीक्षण करने के बाद तारीख का फैसला किया गया.

डीडीए पहली बार एक समर्पित यूआरएल के माध्यम से इंटरनेट पर इस पूरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण करेगा. डीडीए के निदेशक (प्रणाली) वी एस तोमर ने कहा, हमने ड्रा के लिए एक समर्पित वेबसाइट www.ddadrawlive.in बनायी है और यूट्यूब चैनल के जरिये वेबकास्टिंग के बजाय हमने इस प्रक्रिया के लिए एक अलग विंडो बनाने का फैसला किया जहां उपभोक्ता आनलाइन कार्यवाही का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version