12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने ब्रिक्स देशों से ”ब्रिक्स बैंक” की शुरुआत जल्द करने को कहा

ब्रिस्बेन: जी20 शिखर वार्ता में भाग लेने गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी शिखर वार्ता में भाग लेने आये ब्रिक्स समूह के प्रतिनिधियों से अपनी बातचीत के दौरान ब्रिक्स विकास बैंक को चालू करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की जोरदार वकालत करते कहा कि भारत इस वित्तीय संस्थान को लेकर साल के अंत तक […]

ब्रिस्बेन: जी20 शिखर वार्ता में भाग लेने गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी शिखर वार्ता में भाग लेने आये ब्रिक्स समूह के प्रतिनिधियों से अपनी बातचीत के दौरान ब्रिक्स विकास बैंक को चालू करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की जोरदार वकालत करते कहा कि भारत इस वित्तीय संस्थान को लेकर साल के अंत तक समझौते की पुष्टि कर लेगा और 2016 इसके उद्घाटन का लक्ष्य रखा जाना चाहिये.
मोदी ने यहां पांच देशों के ब्रिक्स समूह के नेताओं के साथ एक अनौपचारिक बैठक के दौरान कहा कि फोर्तलेजा में ऐतिहासिक छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में नये विकास बैंक और आपात आरक्षित कोष व्यवस्था पर ब्रिक्स के सभी सदस्य देशों में सहमति बनी थी. इससे वैश्विक संस्थानों के गठन और उनके प्रबंधन की हमारी सामूहिक क्षमताओं का संकेत मिलता है.
मोदी ने इस बैंक को जल्द से जल्द चालू करने की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि हमारा प्रस्ताव है कि हमें इस बैंक का उद्घाटन 2016 में करने का लक्ष्य तय करना चाहिए. हमें साल के अंत तक समझौते को अंगीकार कर लेने की उम्मीद है. हम अध्यक्ष पद के लिए जल्द ही अपने उम्मीदवार को नामित करेंगे. उल्लेखनीय है कि 100 अरब डॉलर की पूंजी से शुरु होने वाले इस नये विकास बैंक की अघ्यक्षता पहले छह साल तक भारत करेगा. ब्रिक्स का यह बैंक चीन के वित्तीय केंद्र शंघाई में स्थापित होगा.
पांच देशों यानि ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह ‘ब्रिक्स’ में व्यापक बातचीत के बाद इस बात पर सहमति बनी थी कि भारत की अध्यक्षता के बाद ब्राजील और रुस पांच-पांच साल तक इसकी अध्यक्षता करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें