बढने लगी सोने की कीमत, खरीदारों को झटका

नयी दिल्ली : शुरुआती मंदी की मार झेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी एवं मौजूदा शादी-विवाह मौसम के चलते फुटकर और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में उछाल आया और भाव लाभ के साथ बंद हुए. बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिकी डालर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 11:53 AM

नयी दिल्ली : शुरुआती मंदी की मार झेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी एवं मौजूदा शादी-विवाह मौसम के चलते फुटकर और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में उछाल आया और भाव लाभ के साथ बंद हुए.

बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिकी डालर की तुलना में रुपया कमजोर होने से आयात महंगा हुआ. इससे बाजार धारणा पर अनुकूल असर पडा. रुपया डालर के मुकाबले एक माह के सबसे निचलते स्तर 61.72 पर बंद हुआ. कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजारों में सोना सप्ताह के अंत में 1193.34 डालर प्रति औंस के स्तर तक चढ गया. जो 31 अक्तूबर के बाद का सबसे उंचा स्तर है.

चांदी भी 16.31 डालर प्रति औंस तक चढ गयी जो 14 फरवरी के बाद का सबसे उंचा स्तर है. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव क्रमश: 26395 रुपये और 26195 रुपये प्रति दस ग्राम कमजोर खुले और मांग के अभाव में यह क्रमश: 26050 रुपये और 25850 रुपये तक नीचे चले गये.

सप्ताह के अंत में शादी-विवाह सीजन के चलते घरेलू बाजार में मांग बढने के साथ-साथ डालर के कमजोर पडने से सोने की कीमतों में उछाल आया. इसका असर स्थानीय बाजार पर भी पडा जहां सोने के भव 400 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 26850 रुपये और 26650 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए.

गिन्नी के भाव 100 रु चढकर 23800 रु प्रति आठ ग्राम बंद हुए. खरीदारी और बिकवाली के झौंकों के बीच चांदी तैयार के भाव 1150 रुपये की तेजी के साथ 36700 रुपये प्रति किलो बंद हुए. सप्ताह के दौरान यह 34600 रुपये तक लुढक गये थे. चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 33999 रुपये तक लुढकने के बाद लिवाली समर्थन मिलने से अंत में 1235 रुपये की तेजी के साथ 36030 रुपये किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपये चढकर 60000:61000 रुपये प्रति सैंकडा बंद हुए.

Next Article

Exit mobile version