रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर 28032 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 8382 पर थमा

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर 28,294.01 अंक को छूने के बाद अंतिम घंटे में धातु, बिजली तथा तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली से 130 अंक टूटकर 28,032.85 अंक पर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में नयी ऊंचाई कायम की. इस रिकॉर्ड स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:29 AM

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर 28,294.01 अंक को छूने के बाद अंतिम घंटे में धातु, बिजली तथा तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली से 130 अंक टूटकर 28,032.85 अंक पर बंद हुआ.

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में नयी ऊंचाई कायम की. इस रिकॉर्ड स्तर पर विदेशी कोषों की ओर से बिकवाली बढ़ गयी, जिससे यह नीचे आ गया. कारोबार के दौरान यह एक समय 27,963.51 अंक तक नीचे आ गया था.

अंत में सेंसेक्स 130.44 अंक या 0.46 प्रतिशत के नुकसान से 28,032.85 अंक पर बंद हुआ. कल यह सर्वकालिक 8,282.85 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया था लेकिन अंत में यह 14.59 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,455.65 अंक के नए रिकॉर्ड को छूने के बाद अंत में 43.60 अंक या 0.52 प्रतिशत के नुकसान से 8,382.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,360.50 अंक के निचले स्तर तक गया.

सेंसेक्स व निफ्टी के जिन बड़ी कंपनियों के शेयरों में नुकसान दर्ज हुआ, उनमें टाटा स्टील, सेसा स्टरलाइट, गेल, भेल, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, सनफार्मा, ओएनजीसी, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्टरीज व एसबीआई शामिल हैं.

कारोबारियों ने कहा कि मुनाफावसूली के अलावा फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के मिनट्स जारी होने से पहले वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख से भारतीय शेयरों में गिरावट आयी.

जानिये आज दोपहर का हाल
शुरुआती कारोबार में जहां सेंसेक्‍स और निफ्टी ने रिकार्ड स्‍तर हासिल किया, लेकिन इस बीच बिकवाली के दबाव और मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्‍स लगभग 19 अंक टूट गया. दोपहर के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स 18.75 अंक टूटकर 28,144.54 अंकों पर कारोबार करता दिखा. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 7.49 अंक टूटकर 8,508.37 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्‍स में 0.07 प्रतिशत और निफ्टी में 0.09 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. इसके बावजूद मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में उत्‍साह का सिलसिला कम नहीं हुआ. दोनों ही छोटे निवेशकों के उत्‍साह के कारण बढ़त पर रहें. एक ओर मिडकैप में लगभग 36 अंक की बढ़त दर्ज की गयी वहीं दूसरी ओर स्‍मॉलकैप के शेयरों में 58 अंकों की तेजी देखी गयी.

विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह और सकारात्मक आर्थिक आंकडों के बीच निवेशकों द्वारा लिवाली बढाने के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबारी में नए उच्चतम स्तर 28,294.01 पर पहुंच गया. सेंसक्स में कल 14.59 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी.

आज यह 130.72 अंक या 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,294.01 पर पहुंच गया जबकि कल के कारोबार में सूचकांक ने 28,282.85 का अब तक का उच्चतम स्तर छुआ था. इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 29.75 अंक या 0.35 प्रतिशत चढकर 8,455.65 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. उल्लेखनीय है कि निफ्टी कल 8,454.50 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था.

जानकारों का कहना है कि वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई के शेयरों के प्रति निवेशकों का रूझान बढा है. ऐसे में आने वाल दिनों में शेयर बाजार और चमक सकते हैं. सप्‍ताह के पहले दिन कल ही सेंसेक्‍स ने नये रिकार्ड स्‍तर को छुआ था. हालांकि इस अंक पर सेंसेक्‍स ज्‍यादा देर टिका नहीं रह पाया लेकिन अभी भी सेंसेक्‍स में तेजी बरकरार है.

डालर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर

डालर के मुकाबले रुपये में आज लगातार पांचवे दिन नरमी का रुख रहा और यह 14 पैसे नीचे 61.88 प्रति डालर पर खुला. बैंकों व आयातकों की ओर से डालर की मांग बढने से रुपये की धारणा कमजोर हुई. फारेक्स डीलरों ने कहा कि आयातकों की ओर से डालर की मांग निकलने से रुपये की धारणा पर असर पडा. लेकिन शेयर बाजारों में तेजी और यूरो में मजबूती ने रुपये में गिरावट सीमित कर दी. कल रुपया एक पैसे टूटकर 61.74 प्रति डालर पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version