26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मान्स्टर डाट काम की रिपोर्ट : रोजगार क्षेत्र में आनलाइन नियुक्ति की गतिविधियों में भारी बढ़ोत्तरी

नयी दिल्‍ली : मान्‍स्‍टर डॉट काम की एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार के द्वारा रोजगार पर लगातार दिए जा रहे जोर से आनलाइन नियुक्ति की गतिविधियों में वृद्धि हुई है. रोजगार क्षेत्र में अक्‍तूबर तक सालाना आधार पर करीब 16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. सरकार का निवेश तथा रोजगार सृजन पर लगातार […]

नयी दिल्‍ली : मान्‍स्‍टर डॉट काम की एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार के द्वारा रोजगार पर लगातार दिए जा रहे जोर से आनलाइन नियुक्ति की गतिविधियों में वृद्धि हुई है. रोजगार क्षेत्र में अक्‍तूबर तक सालाना आधार पर करीब 16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.
सरकार का निवेश तथा रोजगार सृजन पर लगातार बढता जोर आने वाले महीनों में रोजगार बाजार परिदृश्य में सुधार का अनुभव देता है.
अक्तूबर के लिये मान्स्टर इंप्लायमेंट इंडेक्स 144 रहा जो एक वर्ष पूर्व की अवधि के मुकाबले 16 प्रतिशत उछाल को बताता है. उस समय सूचकांक स्तर 124 था.
मान्स्टर डाट काम (भारत, पश्चिम एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, हांगकांग) के प्रबंध निदेशक संजय मोदी ने कहा, ‘‘सरकार का निवेश पर बढता जोर, कुछ मजबूत नीतिगत निर्णय के साथ बुनियादी ढांचा तथा रक्षा परियोजनाओं को मंजूरी से निश्चित रुप से कुल मिलाकर कारोबार विश्वास सुधरा है. इससे रोजगार बाजार में विश्वास बढा है.’’
रिपोर्ट के अनुसार रोजगार के मामले में बीपीओ : सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध उद्योग में लगातार सकारात्मक सालाना वृद्धि हुई है. देश में रोजगार सृजन के लिहाज से बेंगलुर सबसे आगे रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें