हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 5.4 अरब डालर खर्च
नयी दिल्ली : उपभोक्ता सामान बनाने वाली एंग्लो-डच कंपनी यूनिलीवर पीएलसी भारतीय इकाई हिंदुस्तान यूनिलीवर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 75 फीसदी करने के लिए 5.4 अरब डालर खर्च करेगी. कंपनी इसके लिए खुली पेशकश कर रही है. कंपनी ने आज बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा […]
नयी दिल्ली : उपभोक्ता सामान बनाने वाली एंग्लो-डच कंपनी यूनिलीवर पीएलसी भारतीय इकाई हिंदुस्तान यूनिलीवर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 75 फीसदी करने के लिए 5.4 अरब डालर खर्च करेगी.
कंपनी इसके लिए खुली पेशकश कर रही है. कंपनी ने आज बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 52.48 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 फीसदी करने के लिए खुली पेशकश के तहत शेयरधारकों वह प्रत्येक शेयर के लिये 600 रुपये का भुगतान करेगी.
एचयूएल का पेशकश मूल्य कंपनी शेयरों के कल के बंद भाव से 21 फीसदी अधिक है. कल के कारोबार के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 497.35 रुपये पर बंद हुआ था.
दुनिया की दूसरे सबसे बडी उपभोक्ता सामान वाली कंपनी ने कहा कि वह हिंदुस्तान यूनिलीवर की 22.52 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयरधारकों के समक्ष कुल 48,70,04,772 शेयरों की खरीद पेशकश कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.