BMW ने पेश की पांच दरवाजों वाली मिनी कार, कीमत 35.2 लाख रुपये
मुंबई : मिनी ब्रांड की बढती मांग को देखते हुए जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने ब्रिटिश प्रीमियम लक्जरी छोटी कार तीन दरवाजों और पांच दरवाजों वाले संस्करण में आज पेश की है. ये गाडी पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध हैं. कंपनी ने पांच दरवाजों वाली मिनी कूपर डी पहली बार देश […]
मुंबई : मिनी ब्रांड की बढती मांग को देखते हुए जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने ब्रिटिश प्रीमियम लक्जरी छोटी कार तीन दरवाजों और पांच दरवाजों वाले संस्करण में आज पेश की है. ये गाडी पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध हैं. कंपनी ने पांच दरवाजों वाली मिनी कूपर डी पहली बार देश में पेश की है.
कंपनी 3 दरवाजों वाला माडल 2012 से बेच रही है. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिव वोन सार ने कहा कि कंपनी देश में मिनी की 1000 इकाइयां बेच चुकी है. उन्होंने कहा, पहली बार हम छोटी कार श्रेणी में पांच दरवाजे वाला माडल मिली कूपर पेश कर रहे हैं.
यह गाडी केवल 6.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर की गति से चलने लगेगी और अधिकतम 233 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है. वहीं तीन दरवाजे वाली कार अधिकतम 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. यह गाडी 9.2 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर तक की गति पकड सकती है.
मिनी तीन दरवाजों वाली गाडी की कीमत 31.85 लाख रुपये तथा मिनी पांच दरवाजों वाली गाडी की कीमत 35.20 लाख रुपये (एक्स शोरुम) है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.