केंद्र ने चेन्नई की मोनोरेल परियोजना को हरी झंडी दी

नयी दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार को 3,267 करोड़ रुपये की चेन्नई मोनोरेल परियोजना के लिये सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 20.68 किलोमीटर लंबी इस मोनोरेल परियोजना में पूनामाले और कथीपारा के बीच सेवायें उपलब्ध कराई जायेंगी. इसमें पोरर से वाडापलानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 3:59 PM
नयी दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार को 3,267 करोड़ रुपये की चेन्नई मोनोरेल परियोजना के लिये सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.
शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 20.68 किलोमीटर लंबी इस मोनोरेल परियोजना में पूनामाले और कथीपारा के बीच सेवायें उपलब्ध कराई जायेंगी. इसमें पोरर से वाडापलानी के बीच भी संपर्क स्थापित किया जायेगा.
परियोजना को केंद्र से बिना किसी वित्तीय समर्थन के, सार्वजनिक निजी भागीदारों (पीपीपी), राज्य सरकार की एजेंसियों और राज्य सरकार के वित्त-पोषण से डिजाइन करो, बनाओ, वित्तपोषण, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) के जरिये तैयार किया जायेगा.
सूत्रों के अनुसार शहरी परिवहन परियोजना के लिये योजना बनाने और उसके क्रियान्वयन की सुविधा के लिये जरुरी कानून के तहत एक एकीकृत मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बनाई जायेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version