नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्वीटर की उपाध्यक्ष (वैश्विक मीडिया) कैटी जैकब स्टेनटन ने आज कहा कि भारत कंपनी के लिए सबसे तेजी से बढते बाजारों में से एक हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में और अधिक निवेश कर रही है.
स्टेनटन का यह बयान भारत में इंटरनेट के बढते इस्तेमाल के बीच आया है. उद्योग संगठन आईएएमएआई के अनुमान के अनुसार इस साल के आखिर तक भारत इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या के लिहाज से अमेरिका को पीछे छोड देगा.
स्टेनटन ने यहां एचटी लीडरशिप समिट में कहा, भारत हमारे लिए बडा बाजार है. यह हमारे सबसे तेजी से बढते बाजारों में से एक है. हम यहां और अधिक निवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थित ट्वीटर के लिए अब 78 प्रतिशत ट्रेफिक अमेरिका के बाहर से आता है जो कि उदीयमान बाजारों की बढती महता का परिचायक है.
नवीनतम त्रैमासिक रपट के अनुसार 30 सितंबर 2014 को समाप्त तिमाही के दौरान ट्वीटर के औसत मासिक सक्रिय उपयोक्ता 28.4 करोड थे. बडे मीडिया पर सोशल मीडिया के प्रतिकूल असर के बारे में उन्होंने कहा कि ट्वीटर मीडिया कारोबार में प्रौद्योगिकी कंपनी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.